प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया का काम चुनौती पूर्ण एवं जोखिम भरा होता है :डीएम

सोनभद्र।हकीकत में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया का काम चुनौती पूर्ण एवं जोखिम भरा होता है। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की स्थिति में नागरिकों में संक्रमण के बचाव सम्बन्धी जन जागरूकता पैदा करना स्वयं को जोखिम में डालकर पत्रकारिता के दायित्वों का निर्वहन करना लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकार बन्धुओं के ही क्षमता से संभव है। प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया से महामारी के बचाव सम्बन्धी जन जागरूकता में मिल रहा सहयोग काबिले तारीफ है। मीडिया को सेनिटाइजर व मास्क मुहैया कराना वाकई बेहतर कार्य है।उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने महामारी की स्थिति में संक्रमण के रोकने के सम्बन्ध में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहीं। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने मीडिया के जोखिम भरे कार्यों को देखते हुए प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के पदाधिकारियों को संक्रमण से बचने के निमित्त सेनिटाइजर व मास्क जिला प्रशासन की तरफ से जिला सूचना कार्यालय,सोनभद्र द्वारा उपलब्ध कराने के इन्तेजामात किये हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के पदाधिकारियों को सेनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराने के साथ ही उनसे अपील किया है कि वे प्रेस कवरेज के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खुद को भी महफूज रखते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करते रहें। कलेक्ट्रेट परिसर भवन के कमरा नम्बर-32 में स्थापित जिला सूचना कार्यालय,सोनभद्र द्वारा जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के प्रतिनिधियों को सेनिटाइजर व मास्क पर्याप्त मात्रा में मुहैया कराते हुए मीडिया से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया गया। जिला सूचना कार्यालय, सोनभद्र में कम स्टाफ व संसाधनों की स्थिति में जिले के मीडिया से मिल रहे सहयोग/कवरेज की तारीफ करते हुए सूचना विभाग के नेसार अहमद ने कहा कि मीडिया के लिए प्रेस शब्द इस्तेमाल किया गया है, शब्द के शाब्दिक अर्थ में यानी मीडिया का कार्य ‘‘जनता से सम्बन्धित आपात कालीन सामाजिक सेवा है, जिसे आम तौर पर हम लोग च्त्म्ै कहते हैं। सूचना विभाग के नेसार अहमद ने जिले के उन मीडिया बन्धुओं को सूचित करते हुए कहा है कि जो मीडिया के पदाधिकारी जिला सूचना कार्यालय,सोनभद्र से रविवार को सेनिटाइजर व मास्क नहीं प्राप्त कर सकें हैं, वे कार्यालय में आकर सेनिटाइजर व मास्क प्राप्त कर लें।

Translate »