अनपरा सोनभद्र। आर बी यादव बबलू प्रबधक श्री राम डिग्री कॉलेज रास पहरी म्योरपुर ने देश में फैले करोना महामारी से निपटने के लिए उप सरकार को मदद के लिए एक कदम बढ़ाया है। प्रवधक ने आर्थिक मदद के अालवा, उन्होंने जिले में कोई मरीज न मिलने एब लोगो को इसी तरह सहयोग कि अपेक्षा करते हुए आगे भी जिला प्र सासन को मदद करने में हाथ बटाने कि बात कही है। उन्होंने जिलाधिकारी सोनभद्र, को पत्र लिखकर श्री राम डिग्री कॉलेज को जिला प्रशासन को सुपुर्द करने की बात कही है ।बबलू ने बताया कोविड-19 से देश में फैली महामारी को देखते हुए सोनभद्र में इसे बचाने के लिए पहले से शासन द्वारा तैयारी की जा रही है ।इसी कड़ी में श्री राम डिग्री कॉलेज को सुरक्षित कर प्रवासियों को आने-जाने वाले लोगों के लिए रोकने के लिए लाक डाउन को पूरी तरह पालन करने के उद्देश्य से पूरी डिग्री कालेज का रूम जिला प्रशासन को देने के लिए पत्र लिखा है। प्रिस्पिप्ल के माध्यम भेजे पत्र में उन्होंने जिला अधिकारी को अपने स्तर से विद्यालय उपयोग करने की बात की है ।साथ ही विद्यालय में उन्होंने रहने वाले लोगों के लिए व्यवस्था में सहयोग देने की बात कही।