रोड़ पर बेवजह तफरी मारने वालों के खिलाप पुलिस करेगी शख्त कार्यवाही
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncirjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के दुकानदार सुबह 8 से शाम 4 बजे तक ही खोले अपनी दुकान उक्त बातें रविवार को लॉक डाउन के 19वे दिन थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चन्द्र ने कही उन्होंने कहा कि जरूरत वस्तुओं के खरीदारी में ग्रामीणों को पुलिस ने डील दिया है पहले दुकाने 10 से 2 बजे तक ही खोलना था लेकिन अब उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर अब जरूरत की दुकानें सुबह 8 बजे से शाय 4 बजे तक ही खुलेंगी उन्होंने बताया कि घर से अगर जनरल
दुकान,सब्जी,दुकान,व फल दुकान 1 किलोमीटर के लगभग है तो पैदल ही जाकर खरीदारी करें अगर जनरल दुकान 5-10 किलोमीटर की दूरी पर है तभी मोटरसाइकिल से जाए बताया कि अब 4 बजे के बाद अगर रोड़ पर मोटरसाकिल दिखी तो सीधा सीज की कार्यवाही किया जाएगा कहा 4 बजे के बाद अगर रोड़ पर अगर ग्रामीण भी मिलते है तो उन पर माहामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी