अनपरा सोनभद्र।अनपरा परिक्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा उनकी टीम एवं अन्य लोगो द्वारा लगातार पिछले कई वर्षों से चले आ रहे अनपरा को नगर पंचायत बनाने की मांग के कवायद अब परिणाम आने की ओर प्रारम्भ हो गया है ।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नवसृजित नगर पंचायत अनपरा में अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति कर स्पष्ठ कर दिया गया है की अब उर्जान्चल के अनपरा में भी विकास के अवरोधों को समाप्त कर अब विकसित उर्जान्चल बनने की ओर अग्रसर है।उक्त आशय की जानकारी से अवगत कराते हुये पंकज मिश्रा ने ,इस सराहनीय कार्य हेतु उत्तर प्रदेश सरकार एवं नगर पंचायत अनपरा हेतु संघर्षरत साथियों को बहुत बहुत बधाई।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal