पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड के रास पहरी मुसहर बस्ती में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमन्दों में नमो किट वितरण किया भाजपा जिला महा मंत्री जीत सिंह खरवार ने कहा लॉक डाउन का आज 18वा दिन है समाज सेवी जरूरतमन्दों के सहयोग के लिये इस समय बड-चड़ कर हिस्सा ले रहे है पार्टी के दिशानिर्देश पर अभवग्रस्तो में मोदी किट वितरण किया गया है इस कीट में खाद्यान सामग्री है।भाजपा जिला मंत्री अजित रावत ने कहा कोई भूखा न सोये ये हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है इस दौरान मण्डल अध्यक्ष म्योरपुर मोहरलाल खरवार,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह,अमरकेश सिंह,भाजमुयो जिला मंत्री मोनू जायसवाल,जिला कार्यकारणी सदस्य होरीलाल पासवान,रधुबिर पनिका आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal