ट्रक के ब्रेक फेल होने से बिजली के खंभे में जा टकराई ड्राइवर व चालक बच्चे बाल-बाल….

वृजेश दुबे की रिपोर्ट ……
वाराणसी शक्तिनगर मार्ग रेणुकूट चौकी क्षेत्र कनोरिया मोड़ पर ट्रक का ब्रेक फेल होने से बिजली के पोल में जा टकराया ड्राइवर व खलासी बच्चे बाल-बाल कनोरिया मोड़ पर सत्य कपड़े की दुकान में रहने वाले व्यक्ति ने जब देखा कि गाड़ी मेरे दुकान के ओर सीधा चला आ रहा है दुकानदार ने जोर जोर से चिल्लाने लगा देखते-देखते आसपास में हड़कंप मच गया राहगीरों से मिली सूचना चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह को मौके पर पहुंचकर बिगड़ी हुई संतुलन ट्रक का जायजा लिया, सूत्रों के मुताबिक पता लगा कि ट्रक ड्राइवर अपनी ट्रक लेकर आया था ग्रासिम कनरिया लिमिटेड में माल लोड करने के लिए, रेणुकूट चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार का कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है अभी हमारी ट्रक मालिक से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal