देश में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 678 नए मामले सामने आए वही 33 लोगों की मौत हो गई

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय संयुक्त सचिव ने शुक्रवार 10 अप्रैल को पत्रकार वार्ता में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 678 नए मामले सामने आए हैं। वही 33 लोगों की मौत हुई है।संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कल गुरूवार 9 अप्रैल कोरोना की 16002 जांच की गई और इनमें से दो फीसदी ही पॉजिटिव पाए गए हैं। एकत्र किए गए नमूनों के आधार पर, संक्रमण दर अधिक नहीं है।उन्होंने बताया कि सरकार ने रैपिड डायग्नोस्टिक्स किट को भी मंजूरी दे दी है।उन्होंने कहा कि देश में अभी तक कोई सामुदायिक प्रसारण नहीं है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी हमें जागरूक और सतर्क रहना होगा।

स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार हानिकारक

स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर संयुक्त सचिव ने कहा कि कोविड-19 से लडऩे में स्वास्थ्यकर्मी मोर्चा संभाले हुए हैं और उनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्रव्यवहार हमारे लिए हानिकारक है।उन्होंने कहा कि उनके साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं उनके मनोबल को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती हैं

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की 3.28 करोड़ गोलियां उपलब्ध

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन गोलियों के बारे में की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हमारे पास एक करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन गोलियों की घरेलू आवश्यकता है, जबकि हमारे पास अभी 3.28 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन गोलियां उपलब्ध हैं

Translate »