
रेनू सागर सोनभद्र।रेनू सागर चौकी प्रांगण में गुरुवार को अपर जिला अधिकारी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ओपी सिंह ने कहा आदि काल से होते आया है जब जब लक्ष्मण रेखा को लांघा गया परिणाम भयंकर हुआ। आज देश के जनता पर मुसीबत आ पड़ी है । हमसब लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन ना करें। तभी आपकी हमारी और देश की भलाई है। और इस महामारी से मुक्ति मिलेगी। अपर जिलाधिकारी सोनभद्र योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा शासन 24 घंटो आपकी सुरक्षा के लिए काम कर रही है ।इसी का परिणाम है सोनभद्र अभी तक सुरक्षित है। आगे आप लोग इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो लाक डाउन में सुविधा मिलेगी ,नहीं तो परिणाम गंभीर हो सकते । घर में रहे दूसरे को प्रेरित करें और आसपास में जागृत कर लोगों को सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करने का आग्रह करें। अगर कोई सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करेगा तो हम मुकदमा लिख उनको सलाखों के पीछे भेज सकते हैं। वहीं पंकज मिश्रा ने डिबुलगंज के वार्ड नंबर 12 धरीकार बस्ती को शील करने की बात कही। उनको भोजन और अन्य सामग्री घर पर उपलब्ध कराने की भी बात उठाई। अपर जिला अधिकारी को पत्र क भी दिया ।साथ ही उन्होंने अन्य सुझाव भी दिए ।इस अवसर पर मुख्य रूप से। कोतवाल अनपरा एस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ,चौकी प्रभारी रेनू सागर कुमार संतोष,पंकज मिश्रा, पूर्व प्रधन विश्राम प्रसाद बैसवार, अनपरा प्रधान चुन कुवर देवी, अनपरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान, औडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि जीत सिंह कंग, शहजाद अली, कुशाग्र मिश्रा, संजू सिंह, कुंदन सिंह, राजेश गुप्ता, कृष्णा सिंह, राजन सिंह, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal