बैंक व दुकानों पर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर द्वारा पूर्ण रूप से कराया जा रहा है सोसल डिस्टेंसिंग का पालन।।

बकरिहवाँ/सोनभद्र (राहुल तिवारी) लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन कराते दिखे प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव चेतवा, सेवकाडाँड़, बकरिहवाँ में बैंक व राशन के दुकानों पर लोगो को एक मीटर की दूरी बनाने व गोले में रहने के लिए दिशा निर्देश देते व पालन कराते प्रभारी निरीक्षक बीजपुर व लोगो से बात करते हुए उन्हें समझाया कि यह एक मीटर की दूरी आप के बच्चों और परिवार के हित के लिए ही है, बिना जरूरत घर से बाहर न निकले क्यो की पूरा देश इस समय संकट से जूझ रहा है , और माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आप सब के हित के लिए ही लॉक डाउन जैसे बड़े फैसले का निर्णय लिया गया है। और प्रसाशन भी आप सब का भला चाहती है। इस लिए आप सब इस संकट के घड़ी में प्रधानमंत्री जी द्वारा लिए गए इस फैसले का सम्मान करें और घर मे रहे सुरक्षित रहे, और ये मुसीबत के दिन जल्द ही खत्म होंगे और जल्द ही अच्छे दिनों को सुरुआत होगी। और सोसल डिस्टेंसिंग का भी पालन करे ।।

Translate »