
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे में दिन बुद्धवार को दोपहर में 400केवीए का ट्रांसफार्मर अचानक जल गया। लाकडाउन के दौरान जले ट्रांसफार्मर की सूचना कस्बे के समाजसेवी श्री प्रकाश सिंह व संविदाकर्मी लाईनमैन तेजबली द्वारा विद्युत विभाग के जेई को सेलफोन से दी गई सूचना के महज चार घंटे के बाद ही दूसरा ट्रांसफार्मर लग जाने से उपभोक्ताओं ने प्रशंसा की और विद्युत विभाग के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया जबकि लाकडाउन के पहले जले ट्रांसफार्मर को बदलने में तीन दिन का समय लगा था जिसकी वजह से उपभोक्ता आशंकित थे लेकिन लाकडाउन के दौरान राज्य सरकार व विद्युत विभाग के की सुविधा से लोग खुश नजर आए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal