
*प्रधानमंत्री कोष में 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद की
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-स्थानीय बस स्टैंड पर बुधवार को पूर्व मण्डल अध्यक्ष शंशाक शेखर मिश्रा की अध्यक्षता में इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की खतरों के बाद भी अपनी जान जोखिम में डाल कर सब की सुरक्षा व आवश्यक वस्तु लोगो तक पहुँचा रहे है जिससे सभी देशवाशियो को गर्व है हमारे सैनिक जवान व डॉक्टरों पर जिसके उत्सवर्धन के लिए भाजपाइयों ने कोन बस स्टैंड पर थाना निरीक्षक राजेश सिंह व थाने के समस्त पुलिस व पीएसी के जवान को गुलाब का फूल व सेनेट्रेजर व मास्क का वितरण किया और हौसलाअफजाई किया जिस पर पुलिस के जवान ने धन्यवाद दिया वही थाना निरीक्षक ने उपस्थित सभी लोगो को कहा कि हमारे पास

आपलोग के सहयोग से गरीब परिवार को राशन देने के लिए उपलब्ध है जो भी हमारे क्षेत्र में गरीब परिवार आपलोग की जानकारी में हो हमे तत्काल सूचना करे ताकि इस संकठ की घड़ी में लोगो मदद हो वही भाजपाइयों द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में 12 हजार रुपये की आर्थिक सहयोग राशि भेजी वही इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता,शुशील जायसवाल,संजय चतुर्वेदी, रमेश चतुर्वेदी, विकास,अजय,श्यामराज,सुनील कुमार,आनन्द,मोती चंद,विनोद,महगू राम ,आदि दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal