
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र : समाजसेवी शिव मंदिर अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने पंचायत वुटवेढवा के वैसे जरूरतमंद कार्ड से वंचित लाभार्थी, जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नही है, उन्हें राशन उपलब्ध कराया। उन्होने अपने स्तर से कलावती देवी पति मोती चंद भुइयां, सरिता देवी पति अनिल कुमार पासवान ,हृदया देवी को खाद्यान्न उपलब्ध कराया। संजीव कुमार को सुचना मिली की गांव में कुछ लोगों के पास राशन खत्म हो गया है तो उन्होंने तुरंत ही इन लोगों के लिए अपने माध्यम से राशन दिया साथ कोविड-19 को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया। लोगों को कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचने के लिए घरो से बाहर नही निकलने की अपील की। उन्होंने लाक डाउन का पालन कर प्रशासन को सहयोग करने व खुद को सुरक्षित रहने की की सलाह दी। कार्ड से अभिवंचित लोगों को पांच किग्रा. चावल, पांच किग्रा. आंटा व आधा किग्रा. दाल आलू नमक उपलब्ध कराया गया।साथ में सहयोगी वीरेंद्र कुमार चौरसिया ,अशोक कुमार ,पल्लू मिस्त्री ,राजेश कुमार चंद्रवंशी अजय गुप्ता आदि मौजूद थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal