समर जायसवाल –

शबे बरात 9 अप्रैल दिन जुमेरात को होना तय।
दुद्धी जनपद-सोनभद्र/दुद्धी जामा मस्जिद के इमाम सईद अनवर साहब ने बताया कि आगमी होने वाली त्योहार शबे बरात 9 अप्रैल दिन जुमेरात को होना तय हुआ है जनाब इमाम साहब ने अपने दुद्धी नगर व क्षेत्र के लोगो से अपील कि है की त्योहार कि रात्रि में अपने अपने घरो मे ही फातेहाखानी व इबादत करे व मरहुमीन के मगफिरत के लिये इसाले सवाब का एहतमाम घर ही से करे व शांतिपूर्वक अपने अपने घरों में इबादत करे। व भारत सरकार के निर्देशो का पालन करते हुये सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखते हुये मुल्क को कोविड 19 करोना नामक वबा से छुटकारा मिले इसके लिये खास दुआ करे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal