
अनपरा-सोनभद्र।। अनपरा तापीय परियोजना कालोनी परिसर में कुशाग्र मिश्र के नेर्तृत्व में स्थानीय युवाओ ने मिलकर जरूरत मन्द/असहाय व्यक्तियों के लिए पकापकाया भोजन उपलब्ध कराना प्रारम्भ किया।कुशाग्र मिश्र के आवास पर युवा समाजसेवी संजीव सिंह,जनजन के सहयोगी अजय कुमार द्विवेदी के संचालन में निराश्रितों हेतु भोजन पका कर उपलब्ध कराया गया।कुशाग्र जी ने बताया कि मुझे चौकी इंचार्ज रेनुसागर बड़े भाई कुमार संतोष जी का बहुत ही सहयोग मिलता रहता है वे हमेशा नवयुवकों का पुनीत कार्यो में सहयोग करते है। इस कार्यक्रम को करने की प्रेरणा मुझे बड़े भाई,युवाओं के प्रेरणा श्रोत पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ.धर्मवीर तिवारी से मिली।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निशांत सिंह नीशू, आयुष दीक्षित,सूरज कुमार,विवेक सिंह,राजीव नयन सिंह,ऋषिकेश द्विवेदी, आलोक सिंह आशीष सिंह व कुशाग्र की भूमिका सराहनीय रही।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal