समाजसेवी ने जरूरतमंदों को वितरित किया खाद्य सामग्री।

समाजसेवी ने जरूरतमंदों को वितरित किया खाद्य सामग्री।प्रयागराज-लवकुश शर्माप्रयागराज के हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले जगुआ सोंधा गांव में कोरोनावायरस जैसी महामारी को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है।जिसको देखते हुए आज समाजसेवी राजा चंद त्रिपाठी के सौजन्य से आलोक त्रिपाठी और समाजसेवी अरुण तिवारी की अगुवाई में सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया। खाद्यान्न पाकर असहायों के चेहरे खिले उठे।वहीं ग्रामीणों ने समाजसेवी के इस पहल की भूर भूर प्रशंसा की और कहा कि अगर समाज का हर जिम्मेदार नागरिक इस प्रकार से सहयोग करे तो गरीबों और असहायों के 21 दिन का लॉकडाउन आराम से कट जाएगा।वहीं समाजसेवी अरुण तिवारी ने कहा कि 21 दिन के लॉकडाउन में अपना भी थोड़ा सहयोग दे कर के खुशी महसूस कर रहा हूं नर सेवा ही नारायण सेवा के बराबर है।खास बात यह रही कि खाद्यान्न बितरण के समय भी सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।
इस मौके पर अभय कुमार दुबे(नायब),राजनाथ यादव,अजय कुमार यादव,बेनी प्रसाद भारतीय, लाल जी हरिजन,आफताब आलम,अमन तिवारी समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »