प्रधानमंत्री के आवाहन को देखते हुए समाजसेवी ने लंच पैकेट के साथ वितरित किया मोमबत्ती।

प्रधानमंत्री के आवाहन को देखते हुए समाजसेवी ने लंच पैकेट के साथ वितरित किया मोमबत्ती।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज के हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले धनुपुर ब्लॉक के बीबीपुर गांव में आज वरिष्ठ समाजसेवी अरुण कुमार विश्वकर्मा व उनकी युवा टीम के द्वारा लंच पैकेट के साथ-साथ प्रधानमंत्री के आवाहन को देखते हुए मोमबत्तियां भी बांटी गई।

समाजसेवी अरुण विश्वकर्मा का कहना है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे 9 मिनट तक सभी लाइटों को बंद करके घर के दरवाजे खिड़कियों पर मोमबत्ती,मोबाइल का फ्लैशलाइट,और दीपक जलाने का आवाहन किया था। जिसको देखते हुए समाजसेवी ने बीबीपुर के मुसहर बस्ती में आज लंच पैकेट के साथ-साथ मोमबत्तियां भी बाटी।

उनके साथ थानाध्यक्ष सराय ममरेज अपनी टीम के साथ मौजूद रहे और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया समाजसेवी अरुण कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि जब तक लाक डाउन चलता रहेगा उनके द्वारा निरंतर इस प्रकार के कार्य होते रहेंगे। उनके साथ आज उनकी युवा टीम सभाजीत बिंद,अरुण कुमार गुप्ता, राम मनोगी बिंद जिया लाल बिंद,सुरेंद्र कुमार मौर्य, विराट कुमार मौर्य, रोशन कुमार विश्वकर्मा समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »