
बीजपुर /सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता) रविवार को ग्राम सभा महुली, जलजलिया, लखार में गरीबों के मसीहा बन कर सामने आए राहुल कुमार तिवारी (पत्रकार)और गरीब असहाय जरूरत मंद लोगो में बाटा राशन का पैकेट। और बताया कि नावेल कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए इसके संक्रमण को रोकने के लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में, 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। जो कोरोना जैसी घातक महामारी को रोकने के लिए आवश्यक है। इस लिए रोज कमाने खाने वाले गरीब परिवारों के सामने भुखमरी की गंभीर समश्या उत्तपन्न हो गई है। जिसे देखते हुए घर घर जा कर लोगो को दिया पैकेट और राहुल तिवारी में बताया की सरकार भी हर वक्त आप सब के साथ है, और मैं भी क्यो की मैं भी एक किसान का बेटा हूँ, गरीब हूँ और गरीबी को समझता हूं। इस लिए आप सब घर मे रहे और सुरक्षित रहे, और हम गरीबों और जरूरत मंद लोगो के सहयोग में आगे भी ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal