लाकडाउन-प्रधानमंत्री एलपीजी उज्जवला योजना के तहत सम्राट अशोक इण्डेन गैस शाहगंज ने ग्राहको सुबिधाजनक नंबर जारी

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– देश में कोरोना महामारी COVID-19 को लेकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत तीन महीने तक मुफ्त तीन सिलेंडर देने की घोषणा के बाद गरीब परिवारों ने राहत की सांस ली। रिफिल बुकिंग के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के ग्राहको को आई बी आर एस ,एस एम एस,मोबाइल ऐप, व्हाट्सएप व पेटीएम आदि पर रिफील बुक कर सकते हैं। जिन ग्राहको के किसी सदस्य के पास मोबाइल नंबर नही है तो वितरक से काउंटर बुकिंग के लिए अनुरोध प्रस्तुत कर सकते है जिससे भविष्य के सत्यापन के लिए वितरक द्वारा रिकॉर्ड में रखे जाऐंगे। ग्राहको के बैंक खातों में सरकार के द्वारा भुगतान कर दिया गया है तथा रिफिल डिलेवरी को लेते समय आर एस पी का भुगतान करना होगा। ग्राहक द्वारा रिफिल बुकिंग के लिए प्रयोग किऐ गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर भेजा जाएगा जिसे होम डिलेवरी लेते समय ओटीपी नंबर बताना होगा यह केवल एस डी एम एस के लिए लागू हैं। कस्बे में सम्राट अशोक इण्डेन गैस एजेंसी शाहगंज के मैनेजर रबी ने सेलफोन पर बताया है तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने की दशा में मो०नं० 9451494615 एवं आफिस नंबर 6393527695 पर संपर्क कर सकते है एवं सम्राट अशोक इण्डेन गैस एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 7588888824 पर 17 अंकों का एलपीजी आई डी भेजे। मोबाइल से बुकिंग के लिए 8726024365 डायल कर लैंड लाईन नंबर 7839656713 दर्ज कर उसके बाद उपभोक्ता नंबर दर्ज करें और उसके उपरांत सिलेंडर की होम डिलेवरी की जाएगी।

Translate »