सोनभद्र। रविवार को भाजपा सोनभद्र के जिला मंत्री एवं सेवा प्रमुख अजीत रावत द्वारा इस विपत्ति घड़ी में पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से परेशान है वही हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे भारत में लाक डाउन कर पूरे विश्व को दिखा दिया कि जिस भारत में रामकृष्ण जैसे महापुरुष ने जन्म लिया वहां के लोगों की प्रबल इच्छाशक्ति कोरोना जैसी महामारी भी खत्म हो जाएगी।

आज देश के लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री के आवाहन पर पूरे भारत में रविवार रात 9:00 बजे सभी अपने अपने कमरों की लाइट बंद कर 9 मिनट तक दीया मोमबत्ती टॉर्च की लाइट या मोबाइल की लाइट जलाएंगे जहां पूरे भारत में 130 करोड जनमानस के एकता का संदेश जाएगा। जिससे बुराई कटेगी और उजाला आएगा। इस उद्देश्य से अजीत रावत जिला मंत्री द्वारा दलित वस्ती पूरब माहौल, हरिजन बस्ती में सैकड़ों लोगों के घर जा-जा कर दीया मोमबत्ती वितरित किया गया। वही उन लोगो से अपील किया कि आप लोग आपने घरों के लाइट बन्द कर के नौ मिनट तक दीप प्रज्वलित जरूर करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal