देश के सामने कोरोना महामारी का जो संकट खडा हुआ है उससे लड़ाई में अभी तक लोगों ने काफी सहयोग किया है पर इस सहयोग को और बढ़ाने की आवश्यकता
— सुरेश कुमार खन्ना
लखनऊ: दिनांक: 04 अप्रैल, 2020
प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपने विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सृजित कोविड केयर फंड में 01 करोड़ रुपए दी है। उन्होंन प्रदेशवासियों से प्रधानमंत्री जी द्वारा आगामी 5 अप्रैल को रात 9ः00 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने के आह्वान को सफल बनाने की अपील की है । उन्होंने प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर सभी प्रदेश वासियों से अपील की है कि एकजुटता का परिचय देते हुए कोरोना के अंधकार को विश्वास और एकता के प्रकाश से हराएं।
श्री खन्ना ने कहा है कि आम जनमानस को कोरोना के संक्रमण से बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश में हर प्रकार की पुख्ता व्यवस्थाएं की गईं हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घर पर ही रहें तथा केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकले क्योंकि बचाव ही सुरक्षा का एक मात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि देश के सामने कोरोना महामारी का जो संकट खडा हुआ है उससे लड़ाई में अभी तक लोगों ने काफी सहयोग किया है पर इस सहयोग को और बढ़ाने की आवश्यकता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal