समर जायसवाल –

बघाडू के युवा समाजसेवी साजिद के सहयोग से जरूरतमन्दों को बटे राशन
दुद्धी-लॉक- डाउन के दौरान असहाय ,बेबस ,दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमन्दों को खाने पीने की वस्तुओ व खाद्यानो की कमी न हो को लेकर समाज के सभी वर्ग व संघठन इन दिनों दरियादिली का परिचय दे रहे है।इसी क्रम में आज बघाडू के युवा समाजसेवी साजिद खान ने समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा में हाथ बटाया और अमवार चौकी इंचार्ज संदीप राय का सहयोग कर दर्जनों लोगों को खाद्यान बाटा।चौकी इंचार्ज संदीप राय ने बताया कि कनहर सिचाई परियोजना डूब क्षेत्र सहित बाहर से आये मजदूरों को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत चावल-आटा आदि वितरित किया गया। इस मौके पर मीडियाकर्मी राकेश गुप्ता ,दैवी शक्ति, चन्दन चौधरी ने भी वितरण में अपना सहयोग किया। साथ चौकी में तैनात कांस्टेबल सदानन्द यादव अमर सिंह व ग्राम प्रधान ईश्वर प्रसाद निराला ने भी हाथ बटाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal