
रेणुकूट,सोनभद्र(मस्त राम मिश्रा) कोरोना वायरस के चलते रेणुकूट नगर में लाक डॉउन के कारण समाज के गरीब व मजदूर तबके के लोग जो कि अपने दैनिक जीवन यापन में खाने की समस्या से जूझ रहे है वहीं कुछ लोग दैनिक मजदूरी व आर्थिक तंगी के कारण अपने भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं।रेणुकूट के रेलवे लाइन,रेमंड शॉप के पीछे की मलिन बस्ती में मानवता की थाली द्वारा 25 से अधिक गरीब घरो पर जाकर निशुल्क भोजन सामग्री वितरण किया गया।
साथ में संस्था के सदस्यो ने कोरोना बीमारी से बचाव के बारे में बताया गया एवं जागरूक किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal