प्रतिकरात्मक फ़ोटो
दिल्ली।
कोरोना वायरस का संक्रमण बढऩे की बड़ी वजह दिल्ली निजामुद्दीन क्षेत्र में तब्लीगी जमात के एक कार्यक्रम के कारण कोरोना वायरस प्रकोप का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है जिससे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में नये मामले उभर कर सामने आ रहे हैं। देशभर में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 500 से अधिक मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 2,500 को पार कर गई, जबकि इनमें से 76 लोगों की मौत हो चुकी है।
बताते चले कि निजामुद्दीन क्षेत्र में तब्लीगी जमात के एक कार्यक्रम आये देशभर में लगभग 9,000 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें जमात के सदस्य और उनके संपर्कों में आये लोग शामिल हैं. इसमें जमात से जुड़े 1,306 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इन सबको पृथक रखा गया है।
वहीं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और तेलंगाना सहित विभिन्न राज्यों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कम से कम 556 पॉजिटिव मामलों का पता चला है, जिससे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,507 तक पहुंच गई. साथ ही लगभग 17 लोगों की मौतें हुई है।
इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 188 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण के कम से कम 10,00,036 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 51,718 लोगों की मौत हो।