
सोनभद्(शिव प्रकाश पाण्डेय) वरिष्ठ समाजसेवी पंकज पाण्डेय ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर संत कीनाराम महाविद्यालय मे करोना वायरस के मद्देनजर दूरदराज से आए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था और बच्चों और उनकी माताओं के लिए दूध की समूचित व्यवस्था कराई। वही जिला प्रशासन की तरफ से उक्त विद्यालय पर मौजूद राबर्ट्सगंज ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय ने वरिष्ठ समाजसेवी को अपने हृदय से शुभकामनाएं प्रदान किया। उक्त विद्यालय में ठहरे यात्रियों की जिला प्रशासन कि तरफ से सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन की तरफ से निरंतर लोगों पर निगाहें बनी हुई है कि कोई भी व्यक्ति बाहर से ना जाने पाए क्योंकि सभी लोग कोरोना वायरस को लेकर बाहर से आए हुए ऐसे में इन लोगों से उचित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है। वही वरिष्ठ समाजसेवी पंकज पाण्डेय ने बात करते हुए बताया कि आज हमारा जन्मदिन है अपने जन्मदिन के अवसर पर आए इन यात्रियों के लिए हर संभव इनकी सेवा में हम अपने साथियों के साथ लगे हुए हैं और जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, एडीओ पंचायत, शमशेर बहादुर, मुकेश कुमार, मुन्नू प्रसाद, सोमनाथ, सूरज , शिवप्रकाश पांडेय, संगम पांडेय आदि दर्जनों लोग वरिष्ठ समाजसेवी के साथ उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal