पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक स्थित बैंक ऑफ बडौदा, यूको बैंक व एस.बी.आई मिनी ब्रान्च में ग्राहक नदारत दिखे बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया

कि सरकार के तरफ से घोषित पैसा अभी तक आया नही जैसे ही आएगा उन्हें दिया जाएगा बैक में सोशल डिफेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वही यूको बैंक के शाखा प्रबंधक शैलेश पांडेय ने बताया कि ग्राहकों को शोसल डिफेंस के लिए बाहर गोल बनाया गया है और हाथ धुलने के बाद ही अंगूठा लगाया जाता है लेकिन

लॉक डाउन के कारण लोग बैंक नही आरहे है सरकार द्वारा सम्भवत आज शाम तक पैसा बैंकों में भेज दिया जाए पैसा जैसे ही आएगा बैक के बाहर लिस्ट लगा दिया जाएगा वही एस.बी.आई मिनी ब्रांच के शाखा प्रबन्धक बैंक से नदारत मिले।कल से बैंकों पर भीड़ लगने की संभावना बैको के शाखा प्रबन्धको द्वारा जताई जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal