समर जायसवाल –

दुद्धी। रजा मुस्लिम महासभा के पदाधिकारियों ने आज दुद्धी रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कांशीराम आवास , डूमरडीहा ,कठोकवा ,रामनगर में घूम घूम कर जरूरतमंदों को खाद्यान के पैकेट बांटे।इस दौरान सभी ग्रामीणों को बारी बारी से हाथों को सेनेटाइज करवा कर सोशल डिस्टेन्स का पालन कर बारी बारी से 41 जरूरतमंदों को खाद्यान के पैकेट बांटे।

खाद्यान का पैकेट पाकर ग्रामीण चहक उठें और उन्होंने इमदाद बांटने वाले महासभा के लोगों को दुआएं दी।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्रेश्वर प्रसाद , गुड्डू खान , मेराज अहमद , मो शाहिद के साथ अन्य लोग मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal