देश-प्रदेश की खास खबर

➡ दिल्ली – देश में अबतक 1965 लोगों को कोरोना ,151 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, 50 मौत ,कोरोना संक्रमित 50 लोगों की हुई मौत ,पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत ,24 घंटे में 328 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि।

➡ दिल्ली – सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान, मरकज से निकाले गए 108 लोग पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव लोगों में 29 विदेशी, दिल्ली में कोरोना से अबतक 4 लोगों की मौत, मरने वालों में दो लोग तबलीगी जमात से, पब्लिक से जुड़े 1810 लोग आइसोलेशन में, 556 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

➡लखनऊ- सीएम के निर्देश पर टोल फ्री नम्बर जारी ,लोगों की मदद के लिए टोल फ्री नम्बर जारी ,1070 राहत कंट्रोल रूम का नंबर ,0522-22375656 पर भी कॉल कर सकते हैं,9454441036 पर व्हाट्सएप किया जा सकता है,कंट्रोल रूम का नम्बर 9454441045

➡लखनऊ – हजरतगंज में भवन हादसे पर शिकायत, सिब्तैनाबाद इमामबाड़े की ओर से शिकायत, पुलिस को सिब्तैनाबाद की ओर की शिकायत, इमामबाड़े के प्रबंधक मुतवल्ली ने भेजी शिकायत, मार्क्समैन के खिलाफ भेजी पुलिस को शिकायत, अवैध रूप से काबिज दुकानदारों पर आरोप, सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा संरक्षित भवन है.

➡लखनऊ – तबलीगी जमात के लोग यूपी में चिन्हित, मेरठ में 304, बरेली में 145 जमाती चिन्हित, वाराणसी में 197, आगरा में 104 जमाती चिन्हित, प्रयागराज में 40, गोरखपुर में 187, लखनऊ में 69, कानपुर में 33, नोएडा में 70 जमाती चिन्हित, हापुड़ में 40-50 क्वारेंटाइन सेंटर से भाग गए.

➡लखनऊ- प्रदेश में चार सीनियर पीसीएस के तबादले ,पुष्पराज सिंह एडीएम प्रोटोकॉल आगरा,एडीएम आगरा मंजूलता हटाई गई ,कमिश्नर आगरा से संबंद्ध की गई मंजू, योगेंद्र कुमार एडीएम वित्त आगरा , रमेश चंद्र अपर आयुक्त मिर्जापुर मंडल।

➡ लखनऊ – ऑनलाइन पेंशन कल दी जाएगी, सीएम योगी कल पहुंचाएंगे ऑनलाइन पेंशन, समाज कल्याण महिला कल्याण विभाग में कार्यक्रम.

➡ लखनऊ – यूपी में तलाशी के दौरान 287 विदेशी मिले, 286 विदेशियों को क्वारेंटाइन किया गया, 32 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, टूरिस्ट वीजा लेकर धर्म के प्रचार का आरोप, 211 पासपोर्ट जब्त किए गए
,मेरठ और गाजीपुर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव.

➡ लखनऊ – रंजिश में दूध डेरी संचालक को मारी गोली, संचालक के पास खड़े अन्य को लगी गोली, दाहिनी कोहनी में गोली छूते हुए निकली, ठाकुरगंज के कैटेल कॉलोनी का मामला.

➡ लखनऊ- SDM पल्लवी मिश्रा ने मारा छापा,दुकानों पर आम ग्राहक बनकर छापा मारा,कुछ दुकानदारों को हिदायत देकर छोड़ा,कई दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई ,अधिक दाम पर सामान बेचने की शिकायत।

➡ अलीगढ़ – महिला पुलिसकर्मियों ने मास्क बनाना शुरू किया, पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मी बना रही मास्क, जरूरत पड़ने पर आम नागरिकों को वितरित करेंगे.

➡ हमीरपुर – कबीर अहमद, अनवर इस्लाम के घर पुलिस, दिल्ली की जमात में शामिल हुए दोनों लोग, परिवार के 9 सदस्यों की जांच की जा रही, आसपास के इलाके को सैनेटाइज किया गया, सदर कोतवाली इलाके का मामला.

➡ बागपत – लॉकडाउन में अवैध वसूली पर कार्रवाई, SP ने 2 सिपाहियों को निलंबित किया है, चौकी इंचार्ज और 2 सिपाही लाइन हाजिर, रात में पैसे लेकर गाड़ियां पास कराते थे, खेकड़ा की डूंडाहेड़ा पुलिस चौकी का मामला.

➡ कानपुर – किसान की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, किसान की हत्या और परिवार गंभीर घायल, दंबग ग्रामीणों से मामूली विवाद पर हत्या हुई, दबंग बकरे को मार रहे,किसान ने मना किया, परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के बेहुटा में हत्या.

➡ देवरिया – 13 जमातियों का मकान में रुकने का मामला, मकान मालिक पर पुलिस ने केस दर्ज किया, सभी का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, सभी स्वस्थ्य, मौलानाओं के रुकने की सूचना नहीं दी गई थी, खुखुन्दू थाना क्षेत्र के खजुरी गांव का मामला.

➡ कानपुर देहात – मनरेगा कार्ड धारकों के साथ अवैध वसूली, कोटेदार राशन देकर अवैध वसूली कर रहा, सरकार ने फ्री में राशन देने का एलान किया, विरोध करने पर प्रधान के साथ मारपीट की, कोटेदार और प्रधान में मारपीट का वीडियो, रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡ बहराइच – बॉर्डर पर नो मेंस लैंड खाली कराया गया,180 नेपाली नागरिक क्वारंटाइन किए गए,नेपाली अधिकारी सभी को साथ लेकर गए,DM और नेपाली अफसरों की बातचीत हुई,बहराइच का रुपइडिहा बॉर्डर कराया खाली।

➡ बहराइच- 17 विदेशियों समेत 21 लोगों पर केस दर्ज,2 मस्जिदों में जमात पर आए लोगों पर केस,10 इंडोनेशिया,7 थाईलैंड के नागरिकों पर केस,4 भारतीयों पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया,ट्रामा सेंटर में सभी को क्वारंटाइन किया गया,कोतवाली नगर में दर्ज किया गया मुकदमा।

➡ अमेठी- जगदीशपुर कस्बे में मेडिकल स्टोर पर छापा,इजहार मेडिकल स्टोर को सील किया गया है,महंगे दामों पर दवा और मास्क बेचे जा रहे ,डीआई दीपक शर्मा की कार्रवाई से हड़कंप

➡ सहारनपुर – 57 विदेशियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया, मंडी कोतवाली,देहात कोतवाली में केस दर्ज, देवबंद और कुतुबशेर में पुलिस ने केस लिखा, सभी को क्वारंटाइन किया गया,पासपोर्ट जब्त, 150 अन्य भी आइसोलेट किए गए हैं- पुलिस.

➡ गोंडा- दिल्ली के 9 जमाती मस्जिद में नजरबन्द, सभी को मस्जिद में किया गया क्वारंटाइन,दिल्ली से गोंडा आए थे जमात में हिस्सा लेने,डॉक्टर्स की टीम ने किया सभी का परीक्षण,14 अप्रैल तक मस्जिद में ही रहने के आदेश,धानेपुर में मदरसा अरबिया उलूम की मस्जिद।
★ भारत समाचार

Translate »