
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।बभनी थाना क्षेत्र के देवरिहवा,घसिया टोला व बाजार टोला में बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत गरीब,असहाय,दिव्यांग जरूरत मन्दों में राहत सामग्री का वितरण किया गया।
आपको बताते चलें कि नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऐतिहातन पूरे प्रदेश को लाकडाउन कर दिया गया है।विपत्ति के इस घड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न राहत भरी योजनाओं की घोषणा की गई है। और इसे जमीन पर उतारने के लिए शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न क्रियाकलाप किए जा रहे हैं।जिसमें देश-प्रदेश के सक्षम नागरिक भी राहत कार्य में बढ़ चढ़़कर हिस्सा ले रहे हैं।इसी योजना के तहत सभी थाना क्षेत्र में पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक की स्थापना की गई है। जिसमें थानाक्षेत्र के सक्षम नागरिक भी अपनी स्वेक्षा सें राहत सामग्री दान कर सकते हैं, जिसे जरूरत मन्दों में वितरित किया जा रहा है। ताकि गाँव क्षेत्र के कोई भी गरीब निर्धन,जरूरत मन्द परिवार भूखा न रहे।
पिछले कई दिनों से क्षेत्र में पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजनान्तर्गत सैकड़ों परिवार लाभान्वित हुए है।इसी के परिप्रेक्ष में बुधवार को थाना क्षेत्र के कई गाँव देवरिहवा,बभनी,बाजार टोला,मुसहर बस्ती सहित अन्य गाँव में राहत सामग्री का वितरण किया गया।
वहीं पुलिस ने लोगो को लाकडाउन का पालन करने का अनुरोध करते हुए कहा कि आप लोग अपने घरों में स्वयं को कैद किए रहे ताकि आपके गाँव से कोरोना नामक महामारी सैकड़ो कोश दूर रहे जिससे हमारा देश कोरोना मुक्त बन सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal