कोरोना वायरस के मद्देनजर गैर जनपद से आए लोगों को ठहरने और भोजन की व्यवस्था कराई गई है।

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) ।सदर विकास खंड के लोढी गाव में स्थित संत कीनाराम महाविद्यालय में कोरोना वायरस के मद्देनजर गैर जनपद से आए लोगों को ठहरने और भोजन की व्यवस्था कराई गई है। इसी के क्रम में रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के इंचार्ज(खण्ड विकास अधिकारी)

प्रदीप पाण्डेय ने बुधवार को वरिष्ठ समाजसेवी पंकज पाण्डेय के साथ निरीक्षण कर वहां के किचन रूम में जाकर बन हरे भोजन का अवलोकन किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ने स्क्वायड सेट में आई महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चों को खंड विकास अधिकारी द्वारा दूध की व्यवस्था करा कर बच्चों में दूध वितरित किया। खंड विकास अधिकारी के इस पहल से बच्चों और उनकी माताओं ने श्री पाण्डेय आभार जताया। इस मौके पर एडीओ पंचायत, अरमौरा ग्राम प्रधान मुकेश कुमार सिहं, लोढी ग्राम प्रधान शमशेर बहादुर सिंह उपस्थित रहे।

Translate »