
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर 31 मार्च मंगलवार को दोपहर में दुसरे राज्यों से आये हुए प्रवासी मजदूरों को प्रशासन द्वारा बनाये गये केम्प में ठहराया गया है। जंहा उनके लिए सभी आवश्यक सुविधाओं जैसे टॉयलेट, पानी, बिजली, मोबाइल चार्जर, गद्दे दरी , स्वादिष्ट भोजन आदि की व्यवस्था सुसनेर एसडीएम मनीष जैन एंव प्रशासनिक टीम द्वारा की गई।
हम आपको बता दे कि प्रशानिक अधिकारी सुसनेर एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि 31 मार्च की रात में 1 से 2 बजे के बीच पोखरण, जैसलमेर से आये हुए 380 के करीब प्रवासी मजदूरों ने आगर जिले के सुसनेर सीमा में स्थित सेमली गल्लडा गांव में प्रवेश किया था। इसके बाद इन मजदूरों को सुसनेर में स्थित प्रशासन द्वारा बनाये गये केम्प स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय लाया गया। जंहा पर इन मजदूरों को तथा सुसनेर में ओर भी अन्य स्थानों से आये हुए 250 से अधिक मजदूरों को स्वादिष्ट भोजन प्रदाय करने हेतु भोजन निर्माण कराया गया। भोजन निर्माण से पहले इन सभी मजदूरों की केम्प में थर्मल स्क्रीनिंग ओर चिकित्सीय जांच भी कराई गई।ओर एसडीएम जैन द्वारा बताया गया कि शासन से निर्देश मिलने के बाद ही इन मजदूरों को इनके बताये हुए स्थान पर पहुंचाया जायेगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal