हिंडाल्को महान कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए कर रहा है कई प्रयास

कुछ लोग यू ट्यूबर चैनल बनाकर पुराने विडियो व भ्रामक जानकारी देकर, नकारात्मक माहौल बनाने का काम किया जा रहा जो देश हित मे नहीबरगवां सिगरौली।कोरोना संक्रमण की जंग के खिलाफ हिंडालको महान निगमित सामाजिक दायित्व टीम के साथ साथ कंपनी की औद्योगिक सुरक्षा बल व कंपनी का स्वास्थ्य विभाग के सदस्य भी अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं, वही हिंडाल्को महान का सी. एस. आर. विभाग अपने स्तर पर आम लोगो तक जागरूकता के साथ साथ इससे बचाव व एहतियात बरतने की जरूरत पर जोर देते हुए मैदान में काम कर रही, कोरोना जो वैश्विक महामारी के रूप में जो फैल चुकी है और पूरे देश में लॉक डाउन घोषित करना पड़ा है ऎसे में हिंडालको महान ने भी अपने कर्मचारियों अधिकारीयो समेत आसपास के गांवो मे कंपनी प्रमुख रतन सोमानी और मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन व सी. एस. आर. प्रमुख यशवंत कुमार के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ मुहीम छेड़ रखी है जिसमे लगातार कंपनी द्वारा कई तरह से काम किये जा रहे हैं, कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन किया जा रहा है,कंपनी मे कर्मचारियों को आने जाने के लिए शिफ्ट वाहन मे भी डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है वही लोगो को अब तक 2500 बोतल सेनेटाइजर व 650 बोतल हैंडवाश का वितरण किया जा चुका है ,वही बरगंवा क्षेत्र व आसपास सेनेटाईज करने के लिए फॉगिंग और हाईपोक्सी क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है, साथ ही लोगो से जरूरी चीजो की खरीददारी के लिए शासन द्वारा निर्धारित समय में बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करने के लिए लोगो को सी. एस. आर. टीम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ।अब तक जिले के कई शासकीय विभागों व जरूरत मंद लोगो को मास्क प्रदान किए हैं साथ ही बरगंवा क्षेत्र के सब्जी मंडी, और अन्य चौराहो के अलावा मझीगँवा, गिधेर गांवो मे बिना मास्क के घूम रहे 1500 से ज्यादा लोगो निःशुल्क मास्क वितरण किया गया है, वही इस पुनीत कार्य में आम लोग भी हाथ बटा रहे हैं, वही कुछ स्थानीय यू ट्यूबर चैनल बनाकर पुराने विडियो व भ्रामक जानकारी देकर, नकारात्मक माहौल बनाने का काम किया जा रहा कि कंपनी अपनी मे संचालित वाहन मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है जो पूरी तरह असत्य है , वही कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी यसवंत कुमार ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा वाहनो में शोसल डिस्टेंसिंग का पूरा परिपालन किया जा रहा है साथ ही शिफ्ट में संचालित वाहन की वास्तविक तस्वीरें भी दी गई है जो कंपनी के द्वारा नकारात्मक खबरो का खंडन करती है, वही आसपास के क्षेत्रों में हिंडाल्को महान द्वारा कोरोना को खत्म करने के लिए उठाए जा रहे हैं कदम सराहनीय है, साथ ही ऎसे वक़्त मे लोगो को अफवाह से ज्यादा लोगो की मदद व घर पर रहकर इस कोरोना के खिलाफ जंग मे लोग साथ देने की जरूरत है ।

Translate »