एसडीओ विजिलेंस विमलेश सिंह ने व्यापार मंडल अनपरा को 16 बोरी चावल प्रदान किया

अनपरा/सोनभद्र ।एसडीओ विजिलेंस विमलेश सिंह ने व्यापार मंडल अनपरा को 16 बोरी चावल प्रदान किया।गरीब असहाय जरूरतमंदों को खाद्य पदार्थ वितरण हेतु आज पूरे देश के समाजसेवी पूरे तन मन धन से लगे हुए है।इस आपदा की घड़ी में सब आपस मे कंधा से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे है।इसी क्रम में एसडीओ विमलेश सिंह का सराहनीय प्रयास सामने आया है।इन्होंने 16 बोरी चावल व्यापार मंडल अनपरा के अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान को जरूरतमंदों को बांटने को दिया।साथ ही आश्वासन भी दिया कि जब भी मेरी जरूरत पड़े मैं सदैव व्यापार मंडल अनपरा की टीम के साथ खड़ा हूँ।मैं अपने पूरे तन मन धन से इस आपदा की घड़ी में खड़ा हूँ।इस अवसर पे गोपाल चौरसिया,विनोद गर्ग,संजय जैन,निखिल गट्टानी,आशीष अग्रवाल,सुमित मित्तल,अमित मित्तल,राज अग्रवाल,अखिलेश अग्रवाल,आशीष अग्रवाल मौजूद थे।

Translate »