सोनभद्र।कोरोना सर्विलांस टीम केकराही प्रतिदीन अपने क्षेत्र मे जाकर शासन के अनुरूप बाहर से आये लोगों का स्वास्थ्य चेक अप कर रही है!डा0 अंजनी द्वीवेदी एवं डा0 अरविंद सिंह ने बाहर से आये लोगों को घर मे ही १४ दिन तक आइसोलेट्स रहने को बोला!
सामान्यतः खासी बुखार होने पर दवा भी दिया! डा अंजनी द्वारा बताया गया कि उनका मो०न० सर्विलांस पर डाल कर रोज एक बार हाल चाल लिया जाता है ! और कोई दिक्कत आने पर उन्हें तुरंत चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराई जाती है!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal