डाला ।अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के विन्ध्य लेडिज क्लब द्वारा स्थानीय जरूरतमंद लोगो में बाटे भोजन और कहा की नगर के हर मुहल्ले व टोलो में दवा का छिडकाव फांगिग मशीन द्वारा की जायेगी।जानकारी के अनुसार अल्ट्राटेक डाला सीमेंट वर्क्स के यूनिट हेड राहुल सहगल, वाइस प्रेसीडेंट एच आर रमेश ओझा के तरफ से अल्ट्राटेक विन्ध्य लेडिज क्लब का यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस संकट की घड़ी में उन्हे भोजन मुहैया कराना हम सब का परम कर्तब्य है।
इसके लिए अल्ट्राटेक प्रबंधन आपके साथ है। जिसको लेकर सोमवार की दोपहर डाला के झपरहवा टोला में ग्रामीणो में पचहत्तर पैकेट एवं सायं में एक सौ पच्चीस पैकेट खिचड़ी बाटा गया, साथ ही डाला चढ़ाई के गलियो में मशीन द्वारा फांगिंग कर दवा छिड़का गया,बारी से डाला के समस्त टोलो में दवा का छिड़काव फांगिग मशीन द्वारा जल्द ही पूरी कर ली जायेगी। इस संकट के समय आप सभी से संयम बनाये रखने की अपील की जाती है।
इस दौरान सुरेश शर्मा , अनूप पाण्डेय , रावत, दिनेश यादव आदि लोग मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal