कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)31.3.2020

लाक डाउन में सबसे ज्यादा दिक्कत मजदूरों के सामने हो चुकी है उनको दो वक्त की रोटी व परिवार की भरण पोषण के लिए हर दिन समस्या उतपन्न होने लगी जिसमे क्षेत्र में कोन थाना निरीक्षक राजेश सिंह ने कोन क्षेत्र के

गणमान्य लोगों से मिलकर पुलिस पब्लिक अनपूर्णा बैंक की स्थापना कराई जिससे जमा हुआ राशन सामग्री गरीबो में वितरण किया वही भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल ने अपने क्षेत्र में भूखे लोगो को लांच पैकेट का हर जगह घूम घूम कर वितरण किया वही ग्राम

पंचायत में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ब्रजेश सिंह, सुनील पाल शुभम सिंह,अभिषेक सिंह द्वारा मुसहर बस्ती में जाकर लोगो को राशन का पैकेट वितरण किया वही ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि स्कूल में मध्यान भोजन की टीम स्कूल में भूखे व गरीब लोगों के लिए भोजन तैयार कर वितरण कराए ताकि क्षेत्र में कोई भी भूख की समस्या उतपन्न न हो
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal