सोनभद्र। रावर्टसगंज नगर में भाजपा सेवादार द्वारा नगर में भूखा कोई न सोए इस संकल्प के साथ जिले भर में सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं। नगर रावर्टसगंज में विभिन्न वार्डों में फोन द्वारा बताए गए लोगों को लंच पैकेट बांटा गया।

आज अंबेडकरनगर अखाड़ा महाल ब्रह्म नगर हर्ष नगर और रेलवे स्टेशन पर 30 मजदूरों को लंच पैकेट वितरित किया गया कुल 100 पैकेट आज लंच पैकेट दिया गया जिले में जिले के माननीय जिला अध्यक्ष जी द्वारा लगातार सभी मंडल अध्यक्षों से मानिटरिंग कर बार-बार निर्देश दिया जा रहा है

कि जो भी भूखा हो उसको खाद्यान्न और लंच पैकेट पहुंचाने का कार्य भाजपा के सेवादार कार्यकर्ता करें जिला सेवादार प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि जिलेभर में भाजपा के सेवादार कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार खाद्यान्न व लंच पैकेट का वितरण किया जा रहा है आदरणीय प्रधानमंत्री जी के दिशा निर्देश के अनुसार कोई गरीब अपंग मजदूर असहाय भूखा नहीं सोएगा ऐसा हमारे जिले के सभी जिला अध्यक्ष अजीत चौबे जी द्वारा निर्देश दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal