छत्तीसगढ़ के शीशटोला और आसनडीह मे सीमावर्ती क्षेत्रो से आने वालो की होगी स्क्रीनिंग।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

सन्दिग्धो को भेजा जायेगा अस्पताल

बभनी ।छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती आसनडीह व शीशटोला की मे आने जाने वालो की थर्मल स्क्रिनिग कर स्वस्थय की जाच किया जा रहा इसकी शुरुआत सेवा समर्पण संस्थान के प्रान्त सह सगठन मत्री ने स्क्रिनिग व बीपी जाच कर शुरू कराया साथ सीमा पर मोटर सायकिल से पहुच रहे लोगो से बात भी किया।

सोमवार को आसनडीह और शीशटोला की सीमा पर मेडिकल की व्यवस्था नही थी सोमवार की सुबह से ही आने जाने वाले मरीजों की जाच शुरू किया इसके पहले सेवा समर्पण संस्थान के प्रान्त सह सगठन मत्री आनन्द जी ने स्वास्थ्य जाच ओर स्क्रिनिग कराकर शुरूआत किया।इस दौरान स्वास्थय विभाग के

अधितक्षक गिरधारी लाल ने सन्दिग्धो की सुचना पर उन्हे हास्पिटल तक पहुचाया जाएगा।इसके लिए सिचांई विभाग नोडल अधिकारी ए ई व एसडीओ एस के सिह व त्रिलोक नाथ झा सीमा पर मौजूद रहे।इस साथ ही आसनडीह सीमा पर सेवा समर्पण संस्थान के डा सुमन जी ,पृथ्वी सहयोगी व शीशटोला की सीमा पर व्यास चन्द्र विश्वकर्मा व सचिन कुमार आई आई टी के छात्र सहयोग मे लगे रहे ।इस दौरान जिला प्रचारक ओम प्रकाश जी सहित प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा ,उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव मय फोर्स पी एसी तैनात रहे।

Translate »