अनपरा सोनभद्र।ऊर्जांचल में कोरोना के विरुद्ध छेडी गयी जंग में आज एक नई पहल शुरू की गई है हमने अपने सारे मित्रों, शुभचिंतकों, समाज के उन लोगों के साथ जिनके बल पर हम अपनी मुहिम चला रहे हैं सबके साथ मिलकर खाना बैंक शुरू किया है जो भी लोग उर्जांचल के ककरी, परासी, अनपरा, परासी, गरबंधा व आस पास के परिक्षेत्र व औडी-शक्तिनगर, औडी-सिंगरौली तथा औडी-रेनुकुट मार्ग पर किसी भी भूखे व्यक्ति को देखते हैं या उनके बारे में आपको जानकारी प्राप्त होती है तो आप हमें सूचित करें हम अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनके घरों तक भोजन उपलब्ध कराएंगे।यदि आप लोगों को उर्जांचल व इसके आस पास के क्षेत्रों में कोई भी ऐसा व्यक्ति, समूह, प्रवासी मजदूर या राहगीर दिखते हैं जिन्हे भोजन की आवश्यकता है तो नीचे दिए हुए नंबर पर हमें संपर्क करें हम उन तक जहां वह है अथवा उनके घरो तक पैकेट बन्द भोजन उपलब्ध कराएंगे।।
1) पंकज मिश्रा- 09839298409
2) विजय कुमार सिंह- 9415115068
3) शैलेन्द्र सिंह- 9839683769
4) मोहम्मद सद्दाम- 9984854568
5) राकेश बैसवार- 9984206072
6) विशाल बोहरा- 9839835339
7) कुलदीप सिंह- 9918535439
8) सतेन्द्र यादव- 9935007434
9) आशीष मिश्रा- 9415488076
10) विजय ठाकुर- 9838660842
11) रतन गुप्ता- 9450872507
12) बबलु श्रीवास्तव- 7800548271
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal