समर जायसवाल –

क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न गांवों के मजरों जाकर फैला रहे महामारी को लेकर जागरूकता।

तफरीह कर रहें युवाओं सख्ती से दे रहे हिदायत।
दुद्धी।युवा अमवार चौकी इंचार्ज संदीप राय ने आज अमवार क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों का मय पीएसी फोर्स भ्रमण किया।इस दौरान सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराया ।गांव में बेवजह तफ़रीह करने वाले युवाओं को सख्त हिदायत देते हुए उनसे घरों में रहने की अपील की गई।इसके बाद ग्राम प्रधान ईश्वर प्रसाद निराला घर पहुँचकर ग्रामीणों के कुशलक्षेम के बारे में जाना।अमवार बाजार में भ्रमण कर व्यपारियों को सोशल डिस्टेन्स के तहत सामान बेचने की नसीहत दी।कहा कि अगर इसका उलंघ्घन हुआ तो मेरे तरफ बख्शे नहीं जाएंगे।कहा कि बेवहज की तफरीह ना करें अपने घरों में सुरक्षित रहें।धारा 144 लागू है अगर नहीं मानेंगे तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal