पुलिस 112 ने लाकडाउन को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक।

भारत सरकार के नियमों के पालन हेतु लोगों से की अपील।

बभनी/सोनभद्र (विवेकानंद/अरूण पाण्डेय )
देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर लाकडाउन के चौथे दिन शनिवार की शाम को बभनी थाने की 112 पुलिस व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बैना रमाशंकर के द्वारा बैना सागोबांध कोंगा घघरा समेत अन्य गांवों में घूम-घूमकर कोरोना महामारी को लेकर जागरूक किया और हांथ जोड़कर भारत सरकार के द्वारा चलाए गए लाकडाऊन का पालन करते हुए घर से बाहर न निकलने व लोगों से एक मीटर की दूरी बनाए रखने की अपील भी किया और ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध न हो पाने के कारण चेहरे को रुमाल या गमछे से ढककर निकलने व साबुन से हांथ धोने की भी कहे अनावश्यक घूमने पर चेतावनी दी और बताया की जरूरत के सामग्री के लिए हर गाँव बस्ती मे दुकानों को चिन्हित कीया गया है वहा पर एक एक लोग सिर्फ जाए और अनावश्यक घर से निकल कर न घुमे बताया कि हडबडी मे खरिदारी ना करें सडकों पर अनावश्यक भीड ना लगाऐ तथा प्रत्येक घंटे में साबुन से हाथ की सफाई करते रहे और बाहरी लोगों के संपर्क में ना आऐ घरों के अंदर रहे जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे और चेतावनी भी दी कि लाकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।

Translate »