प्रयागराज- लवकुश शर्मा
प्रयागराज के हड़िया थाना क्षेत्र के पंकज नगर चौराहे पर रखी गई चाय पान की गोमती में शनिवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। वहीं ग्रामीणों ने देखा शोर मचाते हुए भागे।

फिलहाल ग्रामीणो के द्वारा आग पर काबू पाते पाते गोमती समेत अंदर रखे सारे सामान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि बिलारी गांव निवासी विकास मौर्य जो पंकज नगर चौराहे पर चाय पान व अन्य सामग्री जैसे रखकर गोमती खोल रखा है। लाक डाउन के चलते कई दिनों से गोमती बंद पड़ी हुई थी।शनिवार सुबह अज्ञात कारणों से गोमती में अचानक आग लग गई आग लगते देख ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए दर्जनों ग्रामीण आग को बुझाने में जुट गए।

जब तक कि लोग आग पर काबू पाते तब तक गोमती समेत अंदर रखे फ्रीजर पान गुटखा व अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। दुकानदार विकास मौर्य ने बताया कि लगभग आग में जलकर पचास हजार का सामान स्वाहा हो गया है। जिससे दुकानदार के चेहरे पर मायूसी छा गई हैं। वही दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal