लॉक डाउन में वाराणसी से दर्जनों की संख्या में लोग पैदल ही सोनभद्र अपने घर पहुंचे

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)।लॉक डाउन के चौथे दिन आज शुक्रवार को वाराणसी से चल कर दर्जनों की संख्या में मजदूर पैदल ही अपने गंतव्य के लिए निकल कर राबर्ट्सगंज पहुंच चुके है। आपको बताते चलें कि बुधवार की 4:00 बजे भोर में बनारस से दर्जनों की संख्या में महिलाओं सहित मजदूर मजदूरी करने के लिए गए थे रोजी-रोटी बंद हो जाने के कारण अपने गांव के लिए निकल लिए और इन लोगों को वाराणसी से राबर्ट्सगंज के बीच किसी भी प्रशासनिक लोगों के द्वारा या पुलिसकर्मियों द्वारा इनको किसी ने रास्ते में रोक इनकी सुध भी नहीं लिया और ना ही इनकी किसी के द्वारा पूछताछ की गई यह सभी लोग दुध्दी तहसील के रहने वाले हैं। यह लोग करोना नाम की महामारी के कारण लॉक डाउन के वजह से काम बंद हो जाने से अपने घरों के लिए पैदल ही निकल लिए जिसमें संजय, राजन ,जीरमनीआ,चंदा ,चौरसिया यह लोग नधीरा के हरने वाले है। श्याम सुंदर ,संजय बघनारी थाना चोपन के निवासी हैं। दर्जनों की संख्या में लोग पैदल ही अपने घरों के लिए वाराणसी से आ रहे हैं। इनको प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी सहायता प्राप्त नहीं हुई है नगर के कुछ समाजसेवियों द्वारा छपका पंजाब नेशनल बैंक के पास रोककर इनको बिस्किट पानी का दोस्त था किया गया है।

Translate »