आज से चुर्क में शुरू होगा होम डिलीवरी, देखें लिस्ट

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता (संवाददाता)

एक्शन में दिखा प्रशासन

★ आज शुक्रवार से होगा होम डिलीवरी

★ प्रशासन ने शाम को नगर का लिया जायजा

★ आज पूरे दिन चुर्क नगर व क्षेत्र की दुकानें रही बंद

★ कल देर शाम एसडीएम सदर, चुर्क-घुर्मा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने चिन्हित दुकानों को दिया निर्देश

★ अधिकारी ने होम डिलीवरी के सभी नियम बताए

★ दुकान बंद करके आज से होम डिलीवरी करने का निर्देश

★ आज से चुर्क में शुरू होगी होम डिलीवरी

★ नगर पंचायत चुर्क के सभी 8 वार्डों में व घुर्मा के 2 वार्डों में होम डिलीवरी की सुविधा कराई जाएगी मुहैया

★ होम डिलीवरी की सुविधा में राशन, सब्जी, फल व दवा शामिल

★ चुर्क चौकी इंचार्ज अवधेश यादव ने लोगों से अपील की कि कल इसी तरह सभी दुकाने रहेंगी बंद । कल से सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगे । उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपने घर के अंदर ही रहे

Translate »