*हर दिन खुलेगी एक दुकान
कोन/सोनभद्र-देश की लाग डाउन होने पर ग्रामीणों क्षेत्र में रोजमर्रा की जरूरत की सामान खरीदने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में थाना निरीक्षक राजेश सिंह व व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल ने बैठक कर सामंजस बैठाए क्षेत्र के हर बाजार में एक दुकान जनरल स्टोर,सब्जी दुकान,मेडिकल स्टोर की दुकान 10 से 4 बजे तक कोन,कचनरवा, रामगढ़,सलैयाडीह व कोन पुरानी बाजार,में दुकान खुली रहेगी जिसमे सभी लोगो से आग्रह किया है कि सरकार की आदेश को पालन करते हुए व महामारी बीमारी को देखते हुए हर ग्राहक को दो मीटर की दूरी पर समान दे और ले वही सभी दुकानदार अपने अपने दुकान पर सरकार के नियमो का भी पालन करेंगे नही तो दुकान बंद कर दिया जाएगा इस बैठक में मुख्य रूप से ओमप्रकाश, आनन्द,विजय,जयदीप,अजय,श्याम राज,शुशील आदि मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal