
-झारखंड व कोन सोनभद्र आवागमन बंद
चांचीकला(मुन्ना लाल जायसवाल)
मो0-9792806504
कोन। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश मे लाक डाउन की घोषणा होते ही प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह समेत फोर्स ने क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करते हुये झारखंड बार्डर सीमा बोदार, बागेसोती,नैकाहा के बार्डर पर आवागमन को रोकते हुये सीमा सील कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बाजारों मे एलाउंस करते हुये बताया कि झारखंड से आवागमन समेत अपने क्षेत्रो मे भी बेबजह घुमने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सभी लोग अपने अपने घरों मे रहने की सख्त हिदायत दिया जा रहा है,केवल आवश्यक सामाग्रियों के खरीदने के लिए की घर से बाहर निकलने की अनुमति है।इसके अलावा बाहर से कमाकर आये व्यक्तियों का चिह्नित ग्राम प्रधानों के सहयोग से कराकर आवश्यक दिशानिर्देश दिया जा रहा है।सभी को घरों मे रहने की अपील किये।इस दौरान अपराध निरीक्षण शिवप्रताप वर्मा, चौकी इंचार्ज चांचीकला इनामुल खांन, इंचार्ज बागेसोती दिनेश यादव शामिल रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal