अवनीश अवस्थी- कल से लॉक डाउन का उलंघन करने पर अब कार्यवाही हो रही है ।

लखनऊ।#अवनीश अवस्थी- फरवरी माह से ही सरकार लगतार कोरोना के लिए काम कर रही थी , उसका रिजल्ट है कि सकारात्मक रिजल्ट आ रहा है ।

जनता औऱ मीडिया का सहयोग लेकर अभूतपूर्व टीम वर्क हो रहा है ।

#अवनीश अवस्थी- 10 दिनों में 1 लाख से अधिक लोग उत्तर प्रदेश में आये है ।

प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर सभी ने खुद ही जनता कर्फ्यू का पालन किया ।

Caa के खिलाफ कई जगह धरना चल रहा था लेकिन सबने साथ देते हुए धरना बंद कर दिया है ।

#अवनीश अवस्थी- पान मसाला को भी प्रतिबंधित करने पर हम काम कर रहे है ।

पार्को में 14 अप्रैल तक स्वतः न जाये ।

#अवनीश अवस्थी- कल से लॉक डाउन का उलंघन करने पर अब कार्यवाही हो रही है ।

ज़िला प्रशासन लोगो को समझाए की कोई भी कोई गलत कदम न उठाएं ।

Up112 भी हर संभव मदद देगी ।

#अवनीश अवस्थी- मुख्यमंत्री जी लगतार उच्च स्तरीय बैठक कर रहे है ।

आज मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारियो के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की है ।

मुख्यमंत्री ने सही इन्फॉर्मेशन मीडिया तक पहुचने के लिए निर्देश दिए ।

#अवनीश अवस्थी- ज़िले स्तर के अधिकारी स्थित के अनुसार कर्फ्यू भी लगया जा सकता है ।

350 पर fir अभी तक की जा चुकी है ।

4 कमेटी का गठन किया गया है ….

जिन जनपदों में लॉक डाउन है उसको अब सख्ती से पालन कराया जा रहा है कई जनपदों में 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है यह केवल इसलिए की जा रही है ताकि लोगों को समझाया जाए कि आप अगर कार्यवाही से बचना चाहते हैं तो घर से ना निकले आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत अब प्रदेश में कार्यवाही हो रही है मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि up11 2 के अंतर्गत सेवाएं देने के लिए अब उन्हें निर्देश दे दिए गए हैं मुख्यमंत्री ने विशेष अपील की है पान मसाला गुटखा आदि थूक कर इस महामारी को और अधिक फैला रहे हैं इन पर भी अब सख्ती की जाएगी और उन पर रोक लगाने की तैयारी करेगी सरकार कहीं पर भी न जाएं मुख्यमंत्री ने दिन-प्रतिदिन उच्च स्तरीय बैठक भी कर रहे हैं कल 2 दिन उन्होंने बैठक ली आज ही उन्होंने बैठक की है आज की प्रेस ब्रीफिंग में जो भी निर्देश है वह मान्य मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं आज की प्रेस ब्रीफिंग में व्यापार मंडल के लोग मौजूद थे और उन्होंने सभी से अपील की है कि वह जनकल्याण के भाव को प्रदेश के कोने-कोने जन-जन तक पहुंचाएं दवा खाद्य सामग्री समेत तमाम चीजें आम जनता तक पहुंचे प्रदेश स्तर पर प्रेस ब्रीफिंग होगी मंतर 4:00 बजे व जनपद स्तर पर भी मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए बड़ी खबर यह भी है कि प्रथम चरण में 15 शहर लागू किए गए थे इसके बाद शामली और अब पूरे प्रदेश को 25 26 27 के प्रथम चरण में लॉक डाउन की स्थिति में लेकर आएंगे इस दौरान वह लोग प्रयास करें कि कोई घर से ना निकले लेकिन सरकार यह प्रयास कर रहे हैं कि सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि हर जरूरी चीज आम जनता तक पहुंचाएं और उन्हें मुहैया कराएं परंतु अगर कहीं किसी मोहल्ले में स्थिति अराजकता है तो वहां कर्फ्यू लगाने की छूट भी जनपद स्तर पर दी गई है अगर कहीं जरूरत पड़ी तो कर्फ्यू ही लगाए जाएगा जिले के अधिकारी एवं सरकारी अधिकारी जो हैं उनकी गाड़ियों पर लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे जिससे लोगों को जागरूक किया जाएगा प्रदेश में लगभग साडे 300 कल लगभग ढाई सौ और आज दिन में लगभग 100 f.i.r. की गई है सभी को जागरुक कर हिदायत दें जो ना माने उस पर कार्रवाई हो

चार कमेटियों का गठन किया गया है मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनी है एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के नेतृत्व में एक कमेटी गठित है व कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है जिसमें आवश्यक वस्तु निगम के अंतर्गत कार्य करेगी उन लोगों का पब्लिक के धार्मिक एवं सिविल डिफेंस स्वयंसेवक संगठन आदि की सहायता से कार्य करेगी नवरात्र के लिए अगर जरूरत पड़ी तो जगह-जगह पूजा की सामग्री पहुंचाई जा सकती है जो युवा कल्याण अधिकारी हैं सिविल डिफेंस के अधिकारी हैं वह काम करेंगे आईडीसी के अंतर्गत तीसरी कमेटी बनाई जाएगी बंद हुई फैक्ट्रियों और बेरोजगार हुए श्रमिकों के खाने पीने की व्यवस्था देखी जाए इसके तहत औद्योगिक इकाइयों के संबंधित जो मामले हैं उस पर समन्वय बनाकर कार्य करें जिससे श्रमिक वर्ग के लोगों को व्यवस्था है दी जा सके चौथी कमेटी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के नेतृत्व में है इसके तहत कानून व्यवस्था नॉक डाउन पुलिस प्रशासन आदि से संबंधित व्यवस्थाओं का आकलन करेंगे एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्था व समन्वय बनाकर कार्य करेंगे कर्फ्यू आदि के लिए निर्देश पुलिस फोर्स की तैनाती आदि के लिए भी इस कमेटी को अधिकार दिए गए हैं

Translate »