पंकज सिंह@sncurjanchal
बैंगलोर से काम कर घर लौटे युवक से ग्रामीण खौफ खाने लगे है,स्थानीय मित्रों ,चाय के दुकान वाले भी युवक से खौफ खा रहे है।मामला म्योरपुर ब्लॉक के कुदरी गांव का है।35 वर्षीय श्याम बिहारी दो दिन पूर्व गांव लौटा है।लेकिन कॅरोना के खौफ से युवक के मित्र भी दूर दूर रहने लगे है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश जायसवाल ने हिदायत दी है कि युवक को फिलहाल सचेत करे कि वह कुछ दिन तक बाहर न घूमे और एकांत वास जीवन जीने का प्रयास करे जिससे खुद की आशंका भी खत्म हो सके। युवक को फिलहाल कोई बीमारी में लक्षण नही मिले है। सी एच सी म्योरपुर के अधीक्षक डॉ फिरोज आंबेदिन ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानो और ग्रामीणों से अपील कि है कि जो भी युवक या कोई भी बाहर से काम कर घर लौट रहे है।उन्हें यह सलाह दे कि वह परिजनों के संपर्क में न रहे और कम से कम 15 दिन बर्तन कपड़े आदि के संपर्क में न आये।बताया कि यह बचाव के लिए बेहतर तरीका हो सकता है।और किसी को भी इससे डरने या अन्यथा लेने की जरूरत नही है।