कबीर के भजनों और पुस्तकों में बीता दिन सुकमा में 17 जवानों की शहादत से व्यथित रहे विस अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ से राजेन्द्र जायसवाल की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़।कोरोना वायरस का संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए द्वारा जारी एडवायजरी का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत आज धर्मपत्नी कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, व अन्य सदस्यों के साथ सारा दिन घर पर रहे। इस दौरान उन्होंने संत कबीर के भजनों और किताबों में समय बिताया। उन्होंने कोरबा, जांजगीर-चांपा, कोरिया आदि जिले के जिला अधिकारियों से चर्चा कर कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव की रोकथाम के लिए किए जा रहे इंतजामों की भी जानकारी ली। डॉ. महंत ने सुकमा के जंगलों में नक्सलियों के द्वारा किए गए हमले में 17 जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस घटना से काफी व्यथित और विचलित हैं। एक तरफ जब संपूर्ण और विश्व कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से लड़ने के लिए एकजुट होकर संघर्ष कर रहे हैं जिसमें हमारे जवान भी लोगों की जान बचाने के लिए आगे बढ़कर तत्पर हैं तो दूसरी तरफ नक्सलियों की यह कायराना हरकत किसी भी सूरत में बर्दाश्त के काबिल नहीं है। डॉ. महंत ने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं शहीद जवानों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।

Translate »