पूर्ण रूप से बन्द का असर

डाला । प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा जनता से जनता कर्फ्यू के अपील का पूर्ण रूप से लोगों ने स्वागत करते हुए प्रतिष्ठानों को बंद करके स्थानीय जनता घरो ने स्वंम नजर बंद हो गई। मेडिकल स्टोर, दूध, फल समेत अन्य आवश्यक पूर्ति वालो ने एक स्वर से अपील का समर्थन करते हुए कहा एक दिन की बात है प्रधानमंत्री जी का सहयोग करें।जानकारी के अनुसार डाला नगर, कोटा,परासपानी, गुरमुरा हाथिनाला, रानीताली जवारीडाड़ समेत दर्जनों जगहो पर रोजाना लोगों से खचाखच भरा रहने वाला बाजार प्रधानमंत्री के अपील के समर्थन में सुनसान पड़ा है, डाला की जनता ने पहले ही कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू के समर्थन का ऐलान का व्यापक असर रविवार को खाली पड़े बाजार और बस स्टैंड पर देखने को मिला। सड़को पर आजतक इतना सन्नाटा देखने को कभी नही मिला,कहीं भी एक व्यक्ति नजर नहीं आया।
वही दूसरी तरफ स्थानीय सीमेंट फैक्ट्री में शिफ्ट वाइज काम करने वाले कामगारों पर फैक्ट्री परिसर मे जनता कर्फ्यू का असर देखने को नही मिला, जिसकी वजह से समय समय पर सड़क पर सीमेंट कर्मचारि नजर आए। पूछे जाने पर कंपनी के आदेशों का हवाला देते हुए किनारा कस लिया। स्थानीय लोगों को कोई परेशानी ना हो जिसको लेकर एडीएम योगेन्द्र बहादुर सिंह व एडिशनल एस पी ओपी सिंह समेत डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह दर्जनों सुरक्षा व्यवस्था मे लगे पुलिस कर्मी लोगो ने नगर का चक्रमण भी किया।

Translate »