
रामजियावन गुप्ता/ बीजपुर(सोनभद्र) जनता कर्फ्यू की सफलता के बाद शाम पांच बजते ही स्थानीय पुलिस की तीन गाड़ियों ने जब सायरन बजाना शुरू किया तो लोग अपनी अपनी छतों पर चढ़ गए और जमकर तालियां एवं थालिया,शंख,घंटी बजाने लगे तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा इलाका गूंज उठा लोगो ने छत से ही भारत माता की जय के नारे भी लगाए साथ कि लोगो ने हाथ जोड़ कर पुलिस का

आभार प्रकट किया उत्साह से लभारेज पुलिस ने भी हाथ उठा कर ग्रामीणों का धन्यवाद किया।ग्रामीण अंचलों में लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था ग्रामीणों में भरपूर विश्वास था कि अब करोना वायरस देश को छू भी नही पायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal